भारत और मालदीव के बीच किया जाएगा संसदीय मैत्री समूह का गठन : ओम बिरला

लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भारत और मालदीव के बीच संसदीय राजनय को और अधिक बढ़ाने और संसदों के शिष्टमंडलों के दौरों को बढ़ावा देने के लिए संसदीय मैत्री समूह का गठन करने की बात कही है;

Update: 2022-04-28 00:39 GMT

नई दिल्ली। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भारत और मालदीव के बीच संसदीय राजनय को और अधिक बढ़ाने और संसदों के शिष्टमंडलों के दौरों को बढ़ावा देने के लिए संसदीय मैत्री समूह का गठन करने की बात कही है। नई दिल्ली स्थित अपने आवास पर मालदीव संसद (मजलिस) के अध्यक्ष मोहम्मद नशीद के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मोहम्मद नशीद के ऊपर पिछले साल हुए हमले पर बात करते हुए कहा कि यह हमला कायरतापूर्ण था और भारतीय संसद सहित भारत की समस्त जनता के लिए चिंता का विषय था।

द्विपक्षीय बातचीत के दौरान लोक सभा अध्यक्ष ने भारत एवं मालदीव संसदों के बीच संसद के डिजिटलीकरण, आर्काइविंग और विधायी ड्राफ्टिंग के क्षेत्रों में और अधिक सहयोग पर संसदीय सहयोग संबंधी समझौता ज्ञापन के सफल कार्यान्वयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कदमों से मालदीव की संसदीय संस्थाओं की क्षमता निर्माण में मदद मिल रही है।

बिरला ने संसदीय राजनय तथा निकटतम सम्बन्धों के सन्दर्भ में दोनों देशों की संसदों के बीच विचार विनिमय एवं सहयोग के सशक्तिकरण पर जोर देते हुए वर्ष 2022-23 में मालदीव मजलिस की फॉरेन रिलेशन्स कमिटी तथा मजलिस की पार्लियामेंट्री एकांउट कमिटी को द्विपक्षीय एवं बहुपक्षीय महत्व के विषयों पर विचार करने के लिए भारत आमंत्रित किया।

उन्होंने आगे मालदीव संसद (मजलिस) के अध्यक्ष मोहम्मद नशीद को अवगत कराया कि भारतीय संसद चर्चा एवं संवाद का एक महत्वपूर्ण केंद्र है और संसद के हाल के सत्रों में जलवायु परिवर्तन, कोविड-19 जैसे अनेक वैश्विक मुद्दों पर व्यापक चर्चा हुई जिनका सीधा सरोकार सामान्य जनता से होता है।

उन्होंने निमार्णाधीन नए संसद भवन के विषय में मोहम्मद नशीद को बताया कि नए संसद भवन का निर्माण कार्य इसी वर्ष पूरा कर लिया जाएगा तथा वर्ष के अंत में होने वाला संसद का शीतकालीन सत्र इस नए भवन में आयोजित किया जाएगा।

Full View

Tags:    

Similar News