संसदीय समिति ने न्याय विभाग और एफबीआई को समन जारी किया
अमेरिकी संसद की खुफिया मामलों की समिति ने न्याय विभाग और संघीय जांच एजेंसी (एफबीआई ) को उस डोजियर से संबंधित दस्तावेजों के बारे में समन जारी किए हैैं
वाशिंगटन। अमेरिकी संसद की खुफिया मामलों की समिति ने न्याय विभाग और संघीय जांच एजेंसी (एफबीआई ) को उस डोजियर से संबंधित दस्तावेजों के बारे में समन जारी किए हैैं जिनमें आरोप लगाया गया है कि रूस ने अमेरिकी राष्ट्रपति के बारे में अापत्तिजनक जानकारी जुटाई थी। पैनल से जुड़े एक शीर्ष डेमोक्रेट सांसद ने कल यह जानकारी दी ।
प्रतिनिधि एडम शिफ ने एमएसएनबीसी को एक साक्षात्कार में बताया कि उन्होंने और अन्य डेमोक्रेट सांसदोे ने उस समन पर आपत्ति जताई है । कहा जा रहा है कि इसमें रिपब्लिकन सांसदों ने पूर्व ब्रिटिश खुफिया अधिकारी क्रिस्टोफर स्टील को बदनाम करने का प्रयास किया है। रिपब्लिकन सांसदों ने कहा कि उस डोजियर के बारे में समझना महत्वपूर्ण है भले ही वह राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव प्रचार के सफल अभियान को नुकसान पहुचाने के लिए बनाया गया था।
बताया जा रहा है कि इस डोजियर को उस विपक्षी समूह ने आर्थिक सहायता दी थी जिसने श्री ट्रंप के चुनाव प्रचार के दौरान जानकारियां जुटाई थी। खुफिया मामलों से जुड़ा संसद का यह पैनल उन अारोपों की जांच कर रहा है जिसमें वर्ष 2016 में अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव में रूसी हस्तक्षेप की बात कही गई है। इस मामले में रूस ने चुनाव में किसी भी तरह के हस्तक्षेप से इन्कार किया है और ट्रंप ने भी ऐसी किसी सांठ-गांठ से इन्कार किया है।