संसद भवन ऐनेक्सी में आग लगी
संसद भवन ऐनेक्सी में सोमवार सुबह आग लग गई।;
By : एजेंसी
Update: 2020-08-17 10:40 GMT
नयी दिल्ली। संसद भवन ऐनेक्सी में सोमवार सुबह आग लग गई।
अग्निशमन विभाग के अनुसार सुबह साढ़े सात बजे आग लगने की सूचना मिली और तुरंत मौके पर दमकलों को रवाना किया गया।
आग ऐनेक्सी की छठी मंजिल पर लगी थी। सात दमकलों ने कुछ देर में आग पर काबू पा लिया।
आग लगने के वास्तविक कारणों का अभी पता नहीं लगा है ,किंतु माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से यह घटना हुई है। आगे जांच जारी है।