किराड़ी में 2 करोड़ की लागत से बनेगा पार्क

बाहरी दिल्ली के इलाके में किराड़ी विधानसभा के अंतर्गत नांगलोई रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ब्लॉक में खाली आठ एकड़ जमीन पर पार्क बनाया जायेगा;

Update: 2017-10-03 23:56 GMT

नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली के इलाके में किराड़ी विधानसभा के अंतर्गत नांगलोई रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ब्लॉक में खाली आठ एकड़ जमीन पर पार्क बनाया जायेगा। इस जमीन पर उत्तर रेलवे की ओर से पार्क बनाने की मंजूरी दे दी गयी है।

मंजूरी मिलने के बाद स्थानीय सांसद डॉ. उदित राज ने बताया कि इस जमीन पर पार्क बनाने के लिए 86 लाख 37 हजार रूपए अपने सांसद निधि से जारी कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि इस पार्क को बनाने में कुल अनुमानित लागत 1 करोड़ 80 लाख होगी। सांसद निधि के अतिरिक्त बची हुई धनराशि रेलवे खर्च करेगा व इस पार्क को बनवाने के लिए उन्होने स्थानीय निगम पार्षदा उर्मिला चौधरी प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह किराड़ी विधानसभा वासियों के लिए दीपावली का उपहार है।

Full View

 

 

 

Tags:    

Similar News