पेरिस में राहगीरों पर चाकू से हमला, 1 की मौत,दो घायल
फ्रांस की राजधानी पेरिस में शनिवार रात को एक शख्स ने राहगीरों पर चाकू से हमला किया;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-13 11:09 GMT
पेरिस। फ्रांस की राजधानी पेरिस में शनिवार रात को एक शख्स ने राहगीरों पर चाकू से हमला किया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने पेरिस प्रांत के ट्वीट के हवाले से बताया, "एक संदिग्ध ने पेरिस के दूसरे डिस्ट्रिक्ट में पांच लोगों पर चाकू से हमला किया, जिसमें एक की मौत हो गई। दो गंभीर रूप से घायल हैं जबकि दो को हल्की चोटें आई हैं।"
हालांकि, अभी तक हमलावर की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने हमलावर पर गोलियां चलाईं।
यह घटना मध्य पेरिस के ओपेरा जिले में हुई।
फ्रांस के गृहमंत्री जेरार्ड कोलोंब ने इस जघन्य अपराध की निंदा की और पुलिस की त्वरित कार्रवाई को सराहा।
फ्रांस के एक अखबार ली फिगारो ने पुलिस सूत्रों के हवाले से कहा कि हमलावर राहगीरों पर चाकू से हमला करते वक्त चिल्ला रहा था।