बच्चों के माध्यम से अभिभावकों को कोरोना टीकाकरण के दायरे में लाया जाए: कविंद्र कियावत

मध्यप्रदेश के भोपाल संभाग के संभागायुक्त  कविंद्र कियावत ने महिला एवं बाल विकास विभाग और शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा है कि वे बच्चों के माध्यम से अभिभावकों को कोरोना टीकाकरण के दायरे में लाएं;

Update: 2021-04-16 10:38 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल संभाग के संभागायुक्त  कविंद्र कियावत ने महिला एवं बाल विकास विभाग और शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा है कि वे बच्चों के माध्यम से अभिभावकों को कोरोना टीकाकरण के दायरे में लाएं। इसके लिए 23, 24 और 25 अप्रैल को स्कूली केंद्रों पर टीकाकरण उत्सव आयोजित किया जाए।

कविंद्र कियावत ने कहा है कि संभाग के सभी जिले में 23, 24 और 25 अप्रैल को स्कूली केंद्रों पर टीकाकरण उत्सव आयोजित किया जाए। इस टीकाकरण महोत्सव को बच्चों के अभिभावक, पड़ोसी और वयोवृद्ध परिवार के सभी सदस्य शामिल होकर टीकाकरण को सफल बनाएं।

उन्होंने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए शिक्षक वर्ग आदर्श उदाहरण बने। शिक्षक यह सुनिश्चित करें कि स्कूल शिक्षा में अध्ययनरत प्रत्येक बच्चों के अभिभावकों ने टीकाकरण करवाया है, यदि नहीं तो उन्हें इसके लिए उन्हें प्रेरित कर टीकाकरण उत्सव में शामिल कराएं। इससे काेरोना को हराया जा सकेगा।

Tags:    

Similar News