शैक्षणिक कार्यक्रम में अभिभावकों ने अपने अनुभव को किया साझा
वनस्थली पब्लिक स्कूल जीटा-एक में वार्षिक गतिविधियों के तहत बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया;
ग्रेटर नोएडा। वनस्थली पब्लिक स्कूल जीटा-एक में वार्षिक गतिविधियों के तहत बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। स्कूल की प्रधानाचार्या सना जैन ने बच्चों के माता-पिता को पूरे साल की शैक्षणिक गतिविधियां और खेल प्रतियोगिता के बारे में अवगत कराया।
सभी बच्चों का परीक्षा फल बहुत अच्छा रहा और खेल प्रतियोगिता में भी बच्चों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया तथा कई पुरस्कार भी जीते। बच्चों के माता-पिता अपने बच्चों के प्रदर्शन से काफी खुश थे। लक्ष्य ,कक्षा -सातवीं ,उनके पिता प्रमोद कुमार ने स्कूल प्रशासन, शिक्षा व्यवस्था तथा प्रधानाचार्या के व्यवहार से बहुत प्रसन्न हुए तथा उनको प्रोत्साहित किया।
आरव हूण, कक्षा आठवीं के पिता शारद हून ने स्कूल शिक्षा व्यवस्था से प्रसंन्न थे,र उन्होंने कहा कि कॉरोनकाल में बच्चे पढ़ाई में बहुत कमजोर हो गए थे ,इस स्कूल में आकर बच्चो में पढ़ाई को लेकर जो जागरूकता पैदा हुई उस से बच्चों का दृढ विश्वाश बढ़ा और स्कूल का पाठ्यक्रम उनको बहुत पसंद आया तथा स्कूल कि गतिविधियों से बहुत प्रसन्न हुए।
कहा कि यहाँ पर खासकर बच्चे घुड़सवारी से बहुत खुश रहते है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जो छोटे बच्चों के लिए सन्देश आया है कि आठ साल तक के बच्चों को गतिविधियों में हिस्सा बनाकर उनको शिक्षा प्रदान करनी चाहिए, ताकि बच्चे खेल-खेल में शिक्षा भी ग्रहण कर ले और वे मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ रहें।