कांग्रेसी कार्यकर्ता नाम के साथ जोड़ लें पप्पू, हमें कोई एतराज नहीं: भाजपा

अनिल विज ने तंज कसते हुए कहा कि अगर कांग्रेसी कार्यकरतायों को चौकिदार नाम जोड़ने से तकलीफ हो रही है तो वे अपने नाम के आगे पप्पू लिख लें;

Update: 2019-03-19 14:04 GMT

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों में जुबानी जंग कि राजनीति छिड़ चुकी है। इसी बीच भाजपा के दिग्गज मंत्री अनिल विज कांग्रेस पर तंज कसते हुए कांग्रेसियों को एक सलाह दे डाली।

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर कांग्रेसी कार्यकरतायों को चौकिदार नाम जोड़ने से तकलीफ हो रही है तो वे अपने नाम के आगे पप्पू लिख लें, हम कोई एतराज नहीं करेंगे।

हमने अपने नाम के आगे #चौकीदार लिखा तुम्हे तकलीफ हो रही है । तुम भी अपने नाम के आगे #पप्पू लिख लो हम बिल्कुल भी एतराज नहीं करेंगे ।

— CHOWKIDAR ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) March 19, 2019


 

बता दें कि कांग्रेसी बीजेपी के 'मैं भी चौकीदार' अभियान का मजाक उड़ाते हुए तरह-तरह की बयानबाजी कर रहे हैं।

Full View

Tags:    

Similar News