कुर्सी दौड़ में पानू प्रथम, सरला द्वितीय

छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रीय समाज नगर इकाई महासमुंद का वार्षिक अधिवेशन आज  डां खूबचंद बघेल सामुदायिक भवन दलदली रोड महासमुंद में आयोजित किया गया;

Update: 2019-01-13 16:02 GMT

महासमुंद। छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रीय समाज नगर इकाई महासमुंद का वार्षिक अधिवेशन आज  डां खूबचंद बघेल सामुदायिक भवन दलदली रोड महासमुंद में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नव निर्वाचित विधायक विनोच चंद्राकर महासमुंद थे। विशिष्ट अतिथि शारदा देवी शर्मा जिला पंचायत अध्यक्ष रायपुर थी। विशेष अतिथि तारा वर्मा सर्व कुर्मी प्रदेश महिला अध्यक्ष, पवन पटेल नगरपालिका अध्यक्ष, राजू चंद्राकर पार्षद, शिवकुमार वर्मा केंद्रीय सचिव मनवा कुर्मी समाज थे।  कुर्मी समाज के उपाध्यक्ष ललित वर्मा, कोषाध्यक्ष तरूण वर्मा,  महिला अध्यक्ष कमला वर्मा के द्वारा एवं सभी ग्राम प्रमुखों के द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। शारदा देवी वर्मा जिला पंचायत अध्यक्ष रायपुर के द्वारा अपने उद्बोधन में समाजिक एकता को बनाए रखने के लिए समाज को एकजुट करने के लिए सभी को संगठित होने एवं समाज के प्रत्येक कार्य में सभी की सहभागिता पर जोर दिया। तारा चंद्राकर ने बच्चों को अधिक से अधिक उच्च शिक्षा प्रदान करने एंव समाज को हर संभव सहयोग प्रदान करने पर जोर दिया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्वरूप वर्मा, रामदयाल वर्मा, राजेंद्र वर्मा, तरूण वर्मा, ललित वर्मा, शारदा प्रसाद बिजौरा शान्तनु वर्मा, कमलनारायण वर्मा,  विद्या वर्मा, सविता वर्मा, सरोज नायक, नंदकुमारी वर्मा, चित्रलेखा कश्यप, सुनीता वर्मा, नरेंद्र वर्मा, मीना वर्मा, हिम्मत वर्मा, राजेंद्र वर्मा, नंदकुमार वर्मा, जीपी वर्मा एवं भेखराम वर्मा आदि उपस्थित थे। 
 

Tags:    

Similar News