महाराष्ट्र में कसारा के नजदीक पंचवटी एक्सप्रेस में आग

महाराष्ट्र में सोमवार को एक बड़ा हादसा उस समय होते-होते टल गया, जब मध्य रेलवे के कसारा स्टेशन पर मनमाड-मुंबई पंचवटी एक्सप्रेस में अचानक आग लग गयी, लेकिन इस पर तुरंत काबू पा लिया गया;

Update: 2021-03-23 07:04 GMT

नाशिक। महाराष्ट्र में सोमवार को एक बड़ा हादसा उस समय होते-होते टल गया, जब मध्य रेलवे के कसारा स्टेशन पर मनमाड-मुंबई पंचवटी एक्सप्रेस में अचानक आग लग गयी, लेकिन इस पर तुरंत काबू पा लिया गया।

सूत्रों ने बताया पंचवटी एक्सप्रेस जब मनमाड से नाशिक होते हुए कसारा के जनदी उमरवाड़ी पहुंची, तो डी-11 नंबर के पहिया के पास से काफी धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया और सतर्क यात्रियों ने तत्काल चेन खींच कर ट्रेन को रोक दिया। इसके बाद इसकी जानकारी ट्रेन के चालक तथा गार्ड को दी गयी।

गार्ड तथा चालक ने आग की सूचना दमकल विभाग को दी और तुरंत ही आग पर काबू पा लिया गया। आधे घंटे के बाद ट्रेन मुंबई के लिए रवाना हो गयी।

Full View

Tags:    

Similar News