पंचायत कर किसानों ने 14 मार्च को ग्रेनो प्राधिकरण पर प्रदर्शन करने का किया ऐलान

किसानों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वादाखिलाफी के खिलाफ बड़े स्तर पर प्रदर्शन करने को लेकर रविवार रोजा याकूबपुर गांव पंचायत की;

Update: 2023-02-27 04:40 GMT

ग्रेटर नोएडा। किसानों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वादाखिलाफी के खिलाफ बड़े स्तर पर प्रदर्शन करने को लेकर रविवार रोजा याकूबपुर गांव पंचायत की। जिसमें किसानों ने 14 मार्च को प्राधिकरण कार्यालय पर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया। पंचायत का आयोजन किसान सभा के नेतृत्व में किया गया।

किसान सभा के नेता प्रधान महाराज सिंह राजीव नगर गवरी मुखिया ने ग्राम रोजा याकूबपुर में प्रधान महाराज सिंह की बैठक पर अधिग्रहण से प्रभावित किसानों की पंचायत बुलाई-पंचायत में किसानों ने 14 मार्च को किसान सभा के प्राधिकरण के विरुद्ध अनिश्चितकालीन धरने में अपने हकों के लिए परिवार सहित बड़ी संख्या में शामिल होने का ऐलान किया।

किसान नेता प्रधान महाराज सिंह ने पंचायत में कहा कि किसानों का ध्यान प्राधिकरण की जातियों की तरफ दिलाया एवं प्राधिकरण पर आरोप लगाया कि प्राधिकरण आबादियों का निस्तारण किए बिना ही आबादियों में तोड़फोड़ पर आमादा है 10 फीसदी के प्लॉट शपथ पत्र लेने के बावजूद नहीं दिए गए हैं किसानों के पहले से तय अधिकारों पर कैंची चलाई जा रही है किसानों का साढ़े 17 फीसदी कोटा 120 मीटर का न्यूनतम प्लाट साइज और अब 6 फीसदी प्लाट के अधिकार को खत्म कर दिया गया है।

पंचायत के आयोजक राजीव नगर में कहा कि प्राधिकरण पर एकजुट होकर अनिश्चितकालीन धरना दिए बिना हमारे पास कोई चारा नहीं है प्राधिकरण के अफसरों की कोई जवाबदेही किसानों के प्रति नहीं है।

गवरी मुखिया ने किसानों का आह्वान करते हुए कहा 14 मार्च को किसान सभा के नेतृत्व में प्राधिकरण पर होने वाले धरने में हमें बड़ी संख्या में शामिल होकर अपने 10 फीसदी प्लॉट एवं अपने सभी हकों के लिए लड़ना है।

पंचायत में देवी शरण त्यागी, ज्ञान त्यागी, अजय प्रधान, मेश त्यागी, ओमवीर नागर, लोकेश नागर, अजीपाल, लखमी जगदीश पाल, महिपाल, दीपक नागर, ऋषि नागर सतीश त्यागी, राजकुमार त्यागी, राजीव त्यागी, राकेश त्यागी, अनिल दत्त त्यागी एवं सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।

Full View

Tags:    

Similar News