पंचायत सचिव ने की रेल से कटकर जान देने की कोशिश
खरसिया में मुख्य मंत्री डॉ. रमन सिंह के मौजूदगी में आज हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ
रायगढ़। खरसिया में मुख्य मंत्री डॉ. रमन सिंह के मौजूदगी में आज हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। ओ.डी.एफ के बकाया तीस लाख रुपये के भुगतान को लेकर ग्राम पंचायत रेगेरता के सचिव ने आत्महत्या करने की कोशिश की जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
सचिव रोहिणी कुमार नायक ओडीएफ का भुगतान न मिलने के कारण भूपदेवपुर रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या करने जा रहा था।
रोहणी नायक को स्वच्छ भारत मिशन (एसबीएम) और मनरेगा के तहत शौचालय बनाने का काम मिला था। जिसमे एसबीएम से 269 और मनरेगा से 116 शौचालय बनाये जाने थे ।
एसबीएम से 269 की जगह आज की तारीख में 331 शौचालय बना दिये जिसमें से 16 लाख रुपए की राशि का भुगतान किया गया लेकिन बचे 30 लाख के लिए वह पिछले तीन चार महीनों से चक्कर काट रहा था इसीलिये आत्महत्या करने के लिये वह विवश हो गया और आज मुख्य मंत्री के खरसिया में होने पर वह रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया जिसे समय रहते पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ की जा रही है।