आंगनवाड़ी में गंदगी के मामले में पंचायत सचिव बर्खास्त
मध्यप्रदेश के मुरैना में आंगनवाड़ी और स्कूल के रसोई घर में गंदगी के मामले में संभागायुक्त ने पंचायत सचिव को और बीआरसी को बर्खास्त कर प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए है;
By : देशबन्धु
Update: 2022-11-18 18:52 GMT
मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना में आंगनवाड़ी और स्कूल के रसोई घर में गंदगी के मामले में संभागायुक्त ने पंचायत सचिव को और बीआरसी को बर्खास्त कर प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए है।
ग्वालियर-चंबल संभाग के कमिश्नर दीपक सिंह ने आज प्रवास के दौरान आंगनवाड़ी केन्द्र पर पहुंचे, जहां स्कूल के रसोई घर के सामने अत्याधिक गंदगी देखकर सरपंच को पद से पृथक करने, बीआरसी और पंचायत सचिव को बर्खास्त करके एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिये।