पंचायत सचिवो ने किया मुख्यमंत्री का सम्मान
छ ग पंचायत सचिव संघ के प्रांतीय अध्यक्ष सीताराम कर्ष एवम प्रांतीय सरंक्षक पुनीत सिन्हा के नेतृत्व में पंचायत सचिवों के पुराने लंबित मांगों को बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री डॉ रमन द्वारा 15 वर्ष से;
पिथौरा। छ ग पंचायत सचिव संघ के प्रांतीय अध्यक्ष सीताराम कर्ष एवम प्रांतीय सरंक्षक पुनीत सिन्हा के नेतृत्व में पंचायत सचिवों के पुराने लंबित मांगों को बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री डॉ रमन द्वारा 15 वर्ष से अधिक अवधि के सचिवो को 5200 -200-20000 ग्रेड 2400 रु एवं 15 वर्ष से कम अवधि वाले पंचायत सचिवो 1500 रु अतिरिक्त भत्ता दिए दिए जाने पर साल श्रीफल एवं गुलदस्ता से मुख्यमंत्री निवास में सम्मानित किया गया।
तथा 15 वर्ष की अवधि को कम करने एवं सभी साथियों को ग्रेड वेतन दिए जाने के लिए मांग पत्र सोंपा गया। जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा समाननिय पंचायत मंत्री से चर्चा कर वेतन विसंगति को दूर करने की बात कहा गया।
प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप रामरूप मरकाम, भुवन सिन्हा प्रकाश चंद्राकर, अनीश गुप्ता कांति साहू,यशवंत आदिल राजेन्द्र सोनी सुनील साहू,विनोद साहू, हरिहर यदु,रामकुमार नायक,प्रताप सवाई अजय भोई, उमेश प्रधान, गंगाराम साहू, राधेश्याम मौर्य, पीलू डेगाल भारत साहू नरेंद्र साहू , रवि साहू,भोला प्रवीण साहू, मोहन ठाकुर , दिनेश गुड्डा नीलेश जायसवाल सहित सैकड़ों साथी उपस्थित रहे। उक्त जानकारी प्रान्तीय सरंक्षक पुनीत सिन्हा ने दी।