गोवा में पंचायत चुनाव 25 जून को होंगे : पर्रिकर

गोवा सरकार ने मई में होने वाला पंचायत चुनाव को छुट्टियों के कारण अब 25 जून को कराने का फैसला किया है

Update: 2017-04-20 17:55 GMT

पणजी।  गोवा सरकार ने मई में होने वाले पंचायत चुनाव को छुट्टियों के कारण अब 25 जून को कराने का फैसला किया है।मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने यहां संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि पंचायतों के चुनाव मई में होना था लेकिन मई महीने में छुट्टियों और अन्य कारणों से चुनाव अब 25 जून को कराया जायेगा।

उन्होंने कहा कि यदि मई के माह में चुनाव कराया जाय तो मतदान मे कमी आ सकती है। पार्रिकर ने कहा कि पंचायत चुनाव के लिए तीन सप्ताह के लिए लागू होगा और चुनाव मत पत्रों से होगा या ईवीएम से होगा इसका निर्णय राज्य चुनाव आयोग करेगा।
 

Tags:    

Similar News