जम्मू एवं कश्मीर: 17 नवम्बर से 11 दिसम्बर तक 9 चरणों में होंगे पंचायत चुनाव

मतदान प्रक्रिया पूरी होने तक आदर्श आचार संहिता लागू रहेगी;

Update: 2018-10-22 20:04 GMT

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर में पंचायत चुनाव 17 नवम्बर से शुरू होंगे और ये नौ चरणों में होंगे।

अधिकारियों ने आज इसकी जानकारी दी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी शालीन खाबरा ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि पहले चरण के लिए अधिसूचना मंगलवार को जारी की जाएगी। 

खाबरा ने कहा, "पहले चरण के चुनाव 17 नवम्बर को होंगे और आखिरी चरण के लिए मतदान 11 दिसम्बर को होंगे।"

पिछली बार घाटी में पंचायत चुनाव 2011 में हुए थे। 

उल्लेखनीय है कि हाल ही में स्थानीय शहरी निकायों के लिए चुनाव चार चरणों में आयोजित हुए थे और इसके परिणाम 20 अक्टूबर को घोषित किए गए थे। 

Full View

Tags:    

Similar News