किसानों की समस्याओं को लेकर बीकेयू लोकशक्ति का 2 जून को पंचायत का ऐलान

उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को पंचायत में बुलाने की मांग की;

Update: 2023-05-20 05:48 GMT

जेवर। किसानों की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन लोकषक्ति ने दो जून को झाझर रोड स्थित यमुना एक्सप्रेस वे के अंडरपास के नीचे पंचायत का ऐलान किया है। शुक्रवार को उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को पंचायत में उपस्थित रहने की मांग की है।

भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के तहसील मीडिया प्रभारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को संगठन के राष्ट्ीय अध्यक्ष मास्टर श्यौराज सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी अभय कुमार सिंह से मुलाकात की तथा ज्ञापन सौंपकर दो जून को होने वाली पंचायत पर चर्चा की।

पंचायत में यमुना एक्सप्रेस वे के निर्माण से प्रभावित किसानों को 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा व 7प्रतिषत विकसित भूखंड, मुर्दा मवेशी ठेका, परिवार रजिस्टर की कापी, आर एंड आर के लाभ, जेवर कस्बे का परशीमन, सलारपुर व पारसौल गांव में जर्जर सामुदायिक केन्द्र का ध्वस्तीकरण, यमुना विकास प्राधिकरण क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांवों की घरौनी व यमुना एक्सप्रेस वे पर स्थित सीएनजी पम्प तक पहुचने के लिये उचित मार्ग की व्यवस्था किये जाने की मांग की जायेगी।

 

Full View

Tags:    

Similar News