फिलीस्तीन ने अमेरिका की 'डील ऑफ द सेंचुरी' को किया खारिज: महमूद अब्बास
फिलीस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने दोबारा पुष्टि करते हुए कहा कि फिलीस्तीन ने अमेरिका द्वारा प्रस्तावित नई शांति योजना 'डील ऑफ द सेंचुरी' को खारिज कर दिया है;
By : एजेंसी
Update: 2018-08-16 12:33 GMT
रामल्ला। फिलीस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने दोबारा पुष्टि करते हुए कहा कि फिलीस्तीन ने अमेरिका द्वारा प्रस्तावित नई शांति योजना 'डील ऑफ द सेंचुरी' को खारिज कर दिया है।
सिन्हुआ ने बताया कि अब्बास ने यह बयान रामल्ला में फिलीस्तीन के केंद्रीय परिषद की बैठक के उद्धाटन सत्र में दिया।
अब्बास ने कहा,"हम उन लोगों को बता रहे हैं जो दावा करते हैं कि हमने इस 'डील ऑफ द सेंचुरी' को स्वीकार कर लिया है लेकिन हम उसे पहले ही खारिज कर चुके हैं। फिलीस्तीनी इस समझौते का तब तक विरोध करते रहेंगे, जब तक यह ध्वस्त नहीं हो जाता।"
उन्होंने नए इजरायली राष्ट्र के कानून को फासीवादी बताते हुए कहा कि फिलीस्तीनी जबरन कब्जा करने सभी फैसलों के खिलाफ अपना संघर्ष जारी रखेगा।