चक्रवात से हुए नुकसान पर पलानीस्वामी ने मांगी केंद्र से वित्तीय सहायता

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई के पलानीस्वामी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उनसे राज्य में चक्रवात ' निवार ' और ' बुरेवी ' के प्रकोप और इस महीने भारी बारिश के कारण हुए नुकसान की भर

Update: 2021-01-19 18:40 GMT

चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई के पलानीस्वामी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उनसे राज्य में चक्रवात ' निवार ' और ' बुरेवी ' के प्रकोप और इस महीने भारी बारिश के कारण हुए नुकसान की भरपाई के लिए 1200 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता का आग्रह किया।

उन्होंने पीएम मोदी को सौंपे ज्ञापन में कहा कि 2020 के पूर्वोत्तर मानसून के दौरान तमिलनाडु को लगातार दो चक्रवातों ' निवार ' और ' बुरेवी ' ने बुरी तरह तबाह कर दिया है।

इसके बाद इस महीने पूर्वोत्तर मानसून के असामान्य विस्तार के कारण दक्षिणी जिलों और तटीय क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी मूसलाधार बारिश हुई। इससे रबी (सांबा) की फसलों को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ, जो लगभग पूरी तरह पक चुकी थी। नवंबर 2020 में राज्य में आए चक्रवात ' निवार ' ने बुनियादी ढांचे और कृषि और बागवानी फसलों को बहुत नुकसान पहुंचाया।

उन्होंने कहा कि एक दिसंबर 2020 को ' निवार ' से हुए नुकसान संबंधी ब्यौरा केंद्र सरकार को भेज दिया गया था और राष्ट्रीय आपदा राहत कोष (एनडीआरएफ) के तहत नुकसान की अस्थाई तौर भरपाई के लिए 641.83 करोड़ और स्थाई तौर पर भरपाई के लिए 3108.55 करोड़ रुपऐ की वित्तीय सहायता मांगी गई थी। इसी तरह बुरेवी से हुए नुकसान के कारण प्रभावित लोगों को राहत देने के लिए अस्थाई तौर पर 485 करोड़ और स्थाई तौर पर राहत के लिए 1029 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता मांगी गई थी। इस दिशा में राज्य सरकार कई करोड़ रुपए की सहायता दे चुकी है और अब केंद्र से आग्रह है कि वे जल्द वित्तीय सहायता प्रदान करे।

Tags:    

Similar News