पलनीस्वामी ने मुख्यमंत्री के रुप में पदभार संभाला
विश्वास मत हासिल करके अपना बहुमत साबित करने के दो दिन बाद ई के पलानीस्वामी ने आज तमिलनाडु के नये मुख्यमंत्री के रुप में पदभार ग्रहण किया।;
चेन्नई। विश्वास मत हासिल करके अपना बहुमत साबित करने के दो दिन बाद ई के पलानीस्वामी ने आज तमिलनाडु के नये मुख्यमंत्री के रुप में पदभार ग्रहण किया। पलानीस्वामी ने सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में बैठते ही पांच फाइलों पर हस्ताक्षर किये , जिनमें से एक फाइल राज्य सरकार की 500 से अधिक शराब दुकानों को बंद करने से संबंधित थी।
राज्य में चरणबद्ध तरीके से पूर्ण शराबबंदी करना अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम(अन्नाद्रमुक)के चुनावी वादों में से एक है। दिवंगत मुख्यमंत्री जे.जयललिता ने भी गत वर्ष मई में पदभार ग्रहण करते ही राज्य के कुल 6,750 सरकारी शराब दुकानों में से 500 को बंद करने का आदेश जारी किया था।
अब पलानीस्वामी के हस्ताक्षर के बाद 500 अन्य शराब दुकानें बंद कर दी जायेंगी, जिससे सरकारी ठेकों की संख्या घटकर 5,700 हो जायेगी। सरकारी शराब दुकानाें का सरकारी खजाने में काफी योगदान रहा है और इसका कारोबार साल दर साल बढ़ता ही जाता है। गत वित्त वर्ष में इसका कारोबार 25,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया था।