प्रयाग में काशी की तरह ही पक्के घाट बनाए जाएंगे: सत्यपाल सिंह

 केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्री डॉ. सत्यपाल सिंह ने कहा कि प्रयाग में भी काशी की तरह ही पक्के घाट बनाए जाएंगे;

Update: 2018-03-31 15:35 GMT

इलाहाबाद। केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्री डॉ. सत्यपाल सिंह ने कहा कि प्रयाग में भी काशी की तरह ही पक्के घाट बनाए जाएंगे और यहां पर पांच घाटों के निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने 88 करोड़ रुपये मंज़ूर किए हैं।

डॉ.सिंह ने गंगा स्वच्छता पखवारा के समापन अवसर पर आज संगम किनारे वीआइपी घाट पर आयोजित समारोह में कहा कि गंगा की निर्मलता और अविरलता के लिए सभी को आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि गंगा की पवित्रता को लौटाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से सभी प्रकार से प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि गंगा की पवित्रता को बरकरार रखने के लिए केवल बातों से काम नहीं चलने वाला है और न ही फोटो खिंचाने के लिए एक दिन झाडू उठाकर सफाई दिखाना होगा बल्कि इसके लिए ईमानदारी से जुड़ना होगा।

 सिंह ने कहा कि पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गंगा के लिए अलग से मंत्रालय बनाया। गंगा की निरंतरता, निर्मलता और अविरलता के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। प्रयाग में भी गंगा घाटों समेत संगम की नियमित सफाई के लिए किसी कंपनी को ठेका दिए जाने की भी मंज़ूरी दे दी गई है। इसकी स्वच्छता बरकरार रखने के लिए पब्लिक का मूवमेंट कार्यक्रम बनाना होगा।

उन्होंने कहा कि गंगा के लिए जिस भी प्रोजेक्ट के प्रस्ताव मंडलायुक्त डॉ.आशीष कुमार गोयल की ओर से केन्द्र को भेजे जाएंगे, उसे निश्चित तौर पर स्वीकृति प्रदान की जाएगी। संगम पर आरएएफ,आईटीबीपी के जवानों के श्रमदान से अभिभूत केंद्रीय राज्यमंत्री ने उनके प्रति आभार भी जताया। उन्होंने कहा कि अधिकारी या जवान के हाथों में लाठी या रायफल होती है लेकिन समय की जरूरत पड़े तो वह झाडू भी उठा सकते हैं।
 

Tags:    

Similar News