पाकिस्तानी लड़ाकू विमान भारतीय हवाई क्षेत्र में घुसे

पीएएफ के तीन लड़ाकू विमान आज जम्मू एवं कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में भारतीय वायु क्षेत्र में घुस आए, लेकिन भारतीय वायुसेना ने उन्हें खदेड़ दिया;

Update: 2019-02-27 13:54 GMT

नई दिल्ली। पाकिस्तान की वायुसेना (पीएएफ) के तीन लड़ाकू विमान आज जम्मू एवं कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में भारतीय वायु क्षेत्र में घुस आए, लेकिन भारतीय वायुसेना ने उन्हें खदेड़ दिया। पुलिस के शीर्ष सूत्रों ने यह कहा। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में आज सुबह लड़ाकू विमान घुस आए।"

अधिकारी ने साथ ही कहा कि हवाई गश्त पर तैनात भारतीय लड़ाकू विमानों ने उन्हें तत्काल नियंत्रण रेखा के पार खदेड़ दिया।

हवाईअड्डा प्रशासन ने बताया कि इस घटनाक्रम के बाद लेह, पठानकोट, जम्मू और श्रीनगर में सभी व्यावसायिक उड़ानों को रोक दिया गया है। 

पाकिस्तानी पक्ष की ओर से भारतीय क्षेत्र में कोई बम गिराए जाने की तत्काल कोई खबर नहीं है।

भारतीय वायु रक्षा प्रणालियों को अधिकतम अलर्ट पर रखा गया है।
 

Full View

Tags:    

Similar News