दिखने में रणबीर कपूर जैसे हैं पाकिस्तानी अभिनेता शायन खान

ऐसा कहा जा रहा है कि पाकिस्तानी फिल्म 'ना बैंड ना बाराती' में नजर आने को तैयार अभिनेता शायन खान दिखने में बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर जैसे हैं;

Update: 2018-06-02 16:56 GMT

मुंबई। ऐसा कहा जा रहा है कि पाकिस्तानी फिल्म 'ना बैंड ना बाराती' में नजर आने को तैयार अभिनेता शायन खान दिखने में बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर जैसे हैं।

बयान के मुताबिक, कुछ बॉलीवुड निर्देशकों और निर्माताओं की नजर पाकिस्तान के शायन पर हैं और वे उन्हें अपनी अगली फिल्मों में ले सकते हैं।

'ना बैंड ना बाराती' में मिकाल जुल्फिकार, अली काजमी, कवी खान, अतीका ओधो, नायब खान, महमूद अख्तर और कोमल फारुखी जैसे कलाकार हैं।

यह फिल्म पाकिस्तान में ईद के मौके पर रिलीज होगी।

Tags:    

Similar News