सतत वैश्विक विकास के बढ़ावे के लिए पाकिस्तान आइएईए के साथ: शाहिद खाकन अब्बासी

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी ने कहा है कि परमाणु तकनीकी के शांतिपूर्ण उद्देश्यों के उपयोग में एक दशक से अधिक समय के अनुभव के मद्देनजर इस्लामाबाद अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी;

Update: 2018-03-13 11:39 GMT

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी ने कहा है कि परमाणु तकनीकी के शांतिपूर्ण उद्देश्यों के उपयोग में एक दशक से अधिक समय के अनुभव के मद्देनजर इस्लामाबाद अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आइएईए) के साथ अपनी सहभागिता को और बढ़ाते हुए सतत वैश्विक विकास लक्ष्य की प्राप्ति में योगदान करने के लिए तैयार है।

अब्बासी ने अाइएईए के महानिदेशक युकिया आमनो से साेमवार को पाकिस्तान और आइएईए के बीच सहयोग के मुद्दों पर बातचीत के दौरान यह बात कही।

प्रधानमंत्री ने कहा कि परमाणु ऊर्जा के नागरिक उपयोग में अब्बासी ने पाकिस्तान में परमाणु प्रौद्योगिकी के शांतिपूर्ण उपयोग में बढ़ावा देने में आइएईए की सकारात्मक भूमिका की सराहना की। उन्होंने देश की परमाणु ऊर्जा विकास की योजनाओं के बारे में आइएईए प्रमुख को अवगत कराया।
 

Tags:    

Similar News