पाकिस्तान जाधव को राजनयिक पहुंच देगा

पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) के आदेश के अनुसार कुलभूषण जाधव को राजनयिक पहुंच देने के लिए राजी हो गया है;

Update: 2019-07-19 10:13 GMT

इस्लामाबाद। पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) के आदेश के अनुसार कुलभूषण जाधव को राजनयिक पहुंच देने के लिए राजी हो गया है। विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी। आज देर रात जारी बयान के अनुसार, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि उसने जाधव को वियना संधि के तहत राजनयिक पहुंच लेने के उनके अधिकारों की जानकारी दे दी है।

बयान के अनुसार, "एक जिम्मेदार राष्ट्र के तौर पर पाकिस्तान कुलभूषण जाधव को अपने देश के कानूनों के अनुसार राजनयिक पहुंच प्रदान करेगा, जिस पर काम किया जा रहा है।"

Full View

Tags:    

Similar News