पाकिस्तान चाहता है चौकीदार चुनाव हार जाए : मोदी

कांग्रेस, पीडीपी, नेशनल कांफ्रेंस पर जम्मू क्षेत्र को लेकर पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दावा किया कि पाकिस्तान चाहता है कि वह (मोदी) लोकसभा चुनाव हार जाएं

Update: 2019-03-29 00:38 GMT

अखनूर (जम्मू एवं कश्मीर)। कांग्रेस, पीडीपी, नेशनल कांफ्रेंस पर जम्मू क्षेत्र को लेकर पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दावा किया कि पाकिस्तान चाहता है कि वह (मोदी) लोकसभा चुनाव हार जाएं। उन्होंने यहां पार्टी की एक चुनावी रैली में कहा, "पाकिस्तान प्रार्थना कर रहा है कि चौकीदार किसी तरह चुनाव में हार जाए ताकि यह कई तरह का मिश्रण (गठबंधन) दिल्ली में सत्ता में आ जाए।"

मोदी ने कहा, "जो कांग्रेस के लिए नीतियां और रणनीतियां बनाते है, उन्होंने राष्ट्रीय मीडिया और सोशल मीडिया पर आकर पाकिस्तान और आतंकवादियों को क्लीन चिट दे दी।"

प्रधानमंत्री ने कश्मीर बनाम जम्मू कार्ड खेलते हुए कहा कि पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी), नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) और कांग्रेस हमेशा जम्मू के लोगों के हितों को लेकर भेदभाव करती रही हैं।

मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत डोगरी में की और कहा, "मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मैं यहां फिर से माता वैष्णो देवी और बाबा जाटू के सामने सिर झुका रहा हूं।"

उन्होंने कहा, "डोगरा अच्छे लोग होते हैं, उतनी ही अच्छी उनकी भाषा होती है। मैं एक पार्टी कार्यकर्ता के तौर पर जब यहां काम करता था तो यह सुना करता था। यह मेरा सौभाग्य है कि अपनी पार्टी के लिए वोट मांगने के मेरे पहले दिन मैं जम्मू आया।"

कांग्रेस और उसके नेतृत्व पर करारा प्रहार करते हुए उन्होंने कहा, "मैं इस बात से आश्चर्यचकित हूं कि कांग्रेस में क्या हो गया है। यह मानना मुश्किल है कि क्या यह वही कांग्रेस है जिसमें सरदार पटेल और सुभाष चंद्र बोस थे।"

उन्होंने कहा, "मेरी आत्मा कहती है कि यह वही कांग्रेस नहीं है। मोदी से लड़ाई करने के क्रम में, कांग्रेस नेता राष्ट्रीय हित को बचा पाने में अक्षम हैं। बालाकोट के बाद, कांग्रेस नेताओं ने राष्ट्रीय हित के विरुद्ध बोला..इनके बयानों पर पाकिस्तान में खुशी मनाई गई।"

मोदी ने कहा, "कांग्रेस ने उनलोगों के साथ हाथ मिला लिया है जो पाकिस्तान की प्रशंसा करते हैं और पाकिस्तान जिंदाबाद कहते हैं।"

उन्होंने कहा, "पीडीपी, कांग्रेस और एनसी की वजह से कश्मीरी पंडितों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इन तीन पार्टियों का हित वंशवादी शासन में है।"

मोदी ने कहा, "यह पहली बार है कि जो सीमापार आतंक की फैक्ट्री चलाते हैं, वे डर से कांप रहे हैं। आतंकवादी हमारी सीमा पार करने से पहले दो बार सोचते हैं। कांग्रेस कोई भी बड़ा निर्णय लेने में अक्षम थी।"

उन्होंने कहा कि आतंकवादी चाहे भारत में हों या बाहर, उन्हें अहसास होना चाहिए कि भारत के खिलाफ किसी भी कदम की उन्हें भारी कीमत चुकानी होगी। आतंक वित्तपोषण और इसके संपर्को पर कार्रवाई हो रही है। आतंकवाद समर्थक समूहों पर प्रतिबंध लग रहा है। (इसलिए) कांग्रेस, पीडीपी और एनसी चौकीदार को गाली दे रहीं हैं।

मोदी ने राज्य में किए गए कई विकास कार्यो का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, "शांति, प्रगति और विकास के युग में जाने के लिए आपको चौैकीदार पर भरोसा करना होगा।"

Full View

Tags:    

Similar News