अफगान और तालिबान के नेताओं के साथ पाकिस्तान ने की बैठक
रूस की राजधानी मास्को में अगले महीने होने वाली कई देशों की बैठक के मद्देनजर अफगानिस्तान में शांति वार्ता के लिए पाकिस्तान ने अफगान तालिबान के सात नेताओं के साथ बैठक की है;
इस्लामाबाद। रूस की राजधानी मास्को में अगले महीने होने वाली कई देशों की बैठक के मद्देनजर अफगानिस्तान में शांति वार्ता के लिए पाकिस्तान ने अफगान तालिबान के सात नेताओं के साथ बैठक की है।
तालिबान के दो अधिकारियों ने नाम गुप्त रखते हुए बताया कि अफगानिस्तान में शांति वार्ता स्थापित करने के मकसद से आतंकवादियों के नेताओं ने पिछले सप्ताह इस्लामाबाद में बैठक की। इस दौरान तालिबान नेताओं ने पाकिस्तान की जेलों से तालिबान के सदस्यों को रिहा करने समेत कई मांगों पर चर्चा की ।
हालांकि पाकिस्तान के अधिकारियों ने ऐसी किसी बैठक के बारे में पुष्टि नहीं की है। पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय दवाब है कि वह अपने देश में रह रहे तालिबानी नेताओं को काबुल के साथ शांति वार्ता के लिए तैयार करें। वर्ष 2001 में अफगानिस्तान पर अमेरिकी हमले के बाद तालिबान नेताओं को सत्ता से बेदखल किया गया था।
पाकिस्तान की ओर से तालिबान नेताओं के बीच शांति वार्ता की प्रक्रिया पहले भी की गयी लेकिन विफल रही है। पिछले साल पाकिस्तान, अफगानिस्तान, चीन तथा अमेरिका ने शांति वार्ता के लिए बैठक की लेकिन काबुल पर लगातार हमले ने इसे विफल कर दिया।
अफगानिस्तान का आरोप है कि पाकिस्तान में आतंकवादियों को शरण दी जा रही है। अप्रैल में मास्को में होने वाली बैठक के लिए चीन, रूस तथा पाकिस्तान की ओर से पहल की जा रही है। अफगानिस्तान के साथ-साथ ईरान और