कुलभूषण की पत्नी की चूड़ियां और मंगलसूत्र उतरवाकर पाकिस्तान ने किया भारतीय संस्कृति का अनादर: कांग्रेस

पाकिस्तान की जेल में कथित रूप से जासूसी के आरोप में बन्द भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की पत्नी से मुलाकात के दौरान उनकी चूडियां और मंगलसूत्र उतरवाकर पाकिस्तान ने भारतीय संस्कृति का अपमान किया है;

Update: 2017-12-27 15:31 GMT

इलाहाबाद। पाकिस्तान की जेल में कथित रूप से जासूसी के आरोप में बन्द भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की पत्नी से मुलाकात के दौरान उनकी चूडियां और मंगलसूत्र उतरवाकर पाकिस्तान ने भारतीय संस्कृति का अपमान किया है।

कांग्रेस का कहना है कि पाकिस्तान ने जाधव से उनकी मां और पत्नी से मुलाकात के दौरान कांच की दीवार खड़ी कर घृणित कार्य किया है। नैतिकता की बात करने वाला खुद ही नैतिकता की परिभाषा भुला बैठा।

कांग्रेस के जिला महासचिव हसीब अहमद ने कहा कि पाकिस्तान ने मां-बेटे और पत्नी से मुलाकात के दौरान कांच की दीवार खड़ी कर 125 करोड़ देशवासियों की भावनाओं को अपमान किया है।  जाधव की पत्नी की हाथ से चूड़ी और गले से मंगल सूत्र उतरवाकर भारतीय संस्कृति का अनादर किया है। यह मुलाकात कांच की दीवार खड़ी कर ऐसे कराई गई, जो होकर भी नहीं हुई।

अहमद ने कहा कि पाकिस्तान के अधिकारियों को कम से एक दूसरे काे स्पर्श करने का अवसर देकर मानवता को जिंदा रखना चाहिए था। उसका यह कृत्य निंदनीय है।

Full View

Tags:    

Similar News