पाकिस्तान का दावा: सीमा उल्लंघन पर भारतीय वायु सेना के दो विमान गिराये, पायलट गिरफ्तार

पाकिस्तान ने दावा किया है कि उसकी वायु सेना ने आज सीमा का उल्लंघन करने पर दो भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराया और एक पॉयलट को गिरफ्तार किया है;

Update: 2019-02-27 15:11 GMT

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने दावा किया है कि उसकी वायु सेना ने आज सीमा का उल्लंघन करने पर दो भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराया और एक पॉयलट को गिरफ्तार किया है। 

सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफ्फूर ने इसकी पुष्टि करते हुए दावा किया,“पाकिस्तानी वायु सेना की आज सुबह कार्रवाई के जवाब में भारतीय वायु सेना ने सीमा रेखा का उल्लंघन किया।

पाकिस्तानी वायु सेना ने भारतीय वायु सेना के दो विमान पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र मेें मार गिराये। इनमें से एक विमान एजेएंडके में गिरा जबकि दूसरा कश्मीर में गिरा। एक भारतीय पॉयलट को सेना ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो अन्य इलाके में ही हैं।” 

Full View

Tags:    

Similar News