पाक और कांग्रेस में एक समानता है: भाजपा

राफेल विमान सौदे को लेकर लगातार विपक्ष के हमलों का सामना कर रही भारतीय जनता पार्टी ने आज आरोप लगाया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए पाकिस्तान से अभियान चलाया जा रहा है

Update: 2018-09-24 15:52 GMT

नयी दिल्ली। राफेल विमान सौदे को लेकर लगातार विपक्ष के हमलों का सामना कर रही भारतीय जनता पार्टी ने आज आरोप लगाया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए पाकिस्तान से अभियान चलाया जा रहा है।

Media Briefing by Dr @sambitswaraj. https://t.co/jKXlWHZrgr

— BJP (@BJP4India) September 24, 2018


 

भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने यहां संवाददाता सम्मेलन में पाकिस्तान के नेताओं के ट्वीट का हवाला देते हुए कहा कि वहां के के पूर्व गृहमंत्री रहमान मलिक राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने को लेकर ट्वीट कर रहे हैं । पात्रा ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को छोटा आदमी बता चुके हैं। भाजपा नेता ने कहा कि देश में भी भ्रष्टाचार के पक्ष में खड़े लोग चाहते हैं कि कांग्रेस अध्यक्ष आगे बढे । 

पाकिस्तान और कांग्रेस पार्टी दोनों में ही एक प्रकार की बौखलाहट है और दोनों ही चाहते है कि किसी भी कीमत पर मोदी जी को हटाना है : डॉ. @sambitswaraj - लाइव देखें https://t.co/ZLYprzK96P पर pic.twitter.com/hikRVrDuAw

— BJP (@BJP4India) September 24, 2018


 

विगत कुछ वर्षों से कांग्रेस और पाकिस्तान के बात करने के लहजे में एक समानता देखने को मिलती है : डॉ. @sambitswaraj pic.twitter.com/3Bl4izdICO

— BJP (@BJP4India) September 24, 2018


 

उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में देश के सामान्य लोग पीएम  मोदी को प्रधानमंत्री बने रहना देखना चाहते हैं लकिन पाकिस्तान श्री गांधी को इस पद पर लाने के पक्ष में है । दलित , शोषित और पीड़ित लोग पीएम मोदी को प्रधानमंत्री बने रहना देखना चाहते हैं । 

राहुल गांधी जी के लिए पाकिस्तान के अनेक मंत्री कैंपेन कर रहे हैं : डॉ. @sambitswaraj pic.twitter.com/2LB7rIu436

— BJP (@BJP4India) September 24, 2018


 

 पात्रा ने कहा कि देश की परिस्थितियों पर समय समय पर कांग्रेस के नेताओं ने जिस प्रकार की टिप्पणी की है और पाकिस्तान के नेताओं ने उसका जिस तरह से समर्थन किया है , यह महज संयोग नहीं है । उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय सेना के सर्जीकल स्ट्राइक को लेकर कांगेस अध्यक्ष ने राजनीति की थी और सेना का मखौल उड़ाया था  पात्रा ने कहा कि पहले पाकिस्तान के सूचना मंत्री ने राहुल गांधी के ट्वीट का इस्तेमाल किया। इसके बाद पाकिस्तान के पूर्व गृहमंत्री रहमान मलिक ट्वीट कर रहे हैं। 

इससे पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आरोप लगाया था कि राहुल गांधी राफेल विमान सौदे की गोनीयता को सार्वजनिक करने की मांग कर पाकिस्तान को इसकी जानकारी दिलाना चाहते हैं । 

Full View

Tags:    

Similar News