पाकिस्तान के राजदूत एजाज चौधरी ने की ट्रंप से मुलाकात

अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत एजाज चौधरी ने व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अपना परिचय पत्र पेश किया;

Update: 2017-04-25 18:33 GMT

वाशिंगटन| अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत एजाज चौधरी ने व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अपना परिचय पत्र पेश किया। 'डॉन' की रिपोर्ट के मुताबिक, राजनयिक ने राष्ट्रपति के रूप में 100 दिन पूरे कर चुके डोनाल्ड ट्रंप को पाकिस्तान की तरफ से शुभकामनाएं दीं और कहा कि इस्लामाबाद वाशिंगटन के साथ दोस्ताना संबंधों को प्रगाढ़ करने के प्रति कटिबद्ध है।

राजनयिक ने जियो न्यूज से कहा कि सोमवार को ट्रंप के साथ उनकी बैठक हुई थी, जिस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को शुभकामनाएं दीं।

एजाज चौधरी दिसंबर 2013 तक पाकिस्तान के विदेश सचिव रहे। इससे पहले वह विदेश कार्यालय के प्रवक्ता के पद पर रह चुके हैं।

Tags:    

Similar News