पाकिस्तान : सड़क दुर्घटना में 18 लोगों की मौत
पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर जिले कोहट में शनिवार को घातक सड़क दुर्घटना में 14 लोगों की मौत हो गई जबकि 30 से अधिक घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2018-08-05 11:14 GMT
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर जिले कोहट में शनिवार को घातक सड़क दुर्घटना में 18 लोगों की मौत हो गई जबकि 30 से अधिक घायल हो गए। रिपोर्टों के मुताबिक, यह दुर्घटना उस समय हुई, जब एक यात्री बस समारी क्षेत्र के पास सिंधु राजमार्ग पर तेल टैंकर से टकरा गई।
बचाव दल एवं पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस ने बताया कि मृतकों में दो महिलाएं और दो बच्चे हैं। घटना ओवरस्पीड की वजह से हुई है।