पाक सेना ने भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की
जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में गुरुवार को नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम के उल्लंघन के बाद भारतीय सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की;
By : एजेंसी
Update: 2017-06-22 16:40 GMT
जम्मू । जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में गुरुवार को नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम के उल्लंघन के बाद भारतीय सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने आईएएनएस से कहा कि पाकिस्तानी सेना ने चाकन दा बाग सेक्टर में भारतीय चौकियों पर बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की।
वे छोटे स्वचालित हथियारों तथा मोर्टार का इस्तेमाल कर रहे हैं। भारतीय जवान उनका प्रभावी ढंग से जवाब दे रहे हैं।