पद्मावती विवाद राजनीतिक दल की सुनियोजित साजिश: ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कहा कि ‘पद्मावती’ फिल्म को लेकर उठा विवाद केवल खेदजनक ही नहीं बल्कि एक राजनीतिक दल की सुनियोजित साजिश है।;
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कहा कि ‘पद्मावती’ फिल्म को लेकर उठा विवाद केवल खेदजनक ही नहीं बल्कि एक राजनीतिक दल की सुनियोजित साजिश है।
बनर्जी ने ट्वीट किया,“ पद्मावती विवाद अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को खत्म करने के लिए एक सोची समझी साजिश है और यह एक तरह से ‘सुपर इमरजेंसी’ है।” उन्होंने कहा,“ हम इस ‘सुपर इमरजेंसी’ की निंदा करते हैं। पूरी फिल्म इंडस्ट्री को साथ मिलकर एक स्वर में विरोध करना चाहिये।”
दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर अभिनीत फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर विवाद उस समय खड़ा हो गया, जब राजपूत समुदाय के सदस्यों ने यह कहते हुए विरोध शुरू कर दिया कि इस फिल्म से उनकी भावनाएं आहत होेंगी। देश के विभिन्न हिस्सों में विरोध के मद्देनजर फिल्म निर्माताओं ने एक दिसम्बर को ‘पद्मावती’ की रिलीज टाल दी है।