समर्थन मूल्य पर धान खरीदी 15 नवंबर से

कलेक्टर हिमशिखर गुप्ता ने कल जिला कार्यालय के सभाकक्ष में महिला एवं बाल विकास विभाग तथा समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली;

Update: 2017-10-01 18:21 GMT

महासमुंद। कलेक्टर हिमशिखर गुप्ता ने कल जिला कार्यालय के सभाकक्ष में महिला एवं बाल विकास विभाग तथा समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि जिले के सभी विकासखंडों में कम से कम 5 आंगनबाड़ियों को मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्र के रूप में विकसित करें, जिसमें सभी प्रकार के सुविधा मुहैया हो।

उन्होंने जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों में रिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका की नियुक्ति 31 अक्टूबर तक करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कुपोषित बच्चों को सुपोषित बनाने के लिए परियोजनावार जानकारी ली और कहा कि प्रत्येक बुधवार को आयोजित होने वाले स्वस्थ्य लईका जागरूक महतारी शिविर में एवं जिले के सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केम्प और जिला अस्पताल में कुपोषित बच्चों का ईलाज कराए।

गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानीन, एएनएम, बच्चों के अभिभावक के सहयोग से अनिवार्य रूप से स्वास्थ्य जांच कराएं और ऐसे बच्चों को नि:शुल्क दवाईयां, मल्टी विटामिन, प्रोटीन पाउडर तथा अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराएं। उन्होंने ज्यादा कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती कराने के निर्देश दिए। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि जिले में 1683 आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित है।

यहां पूरक पोषण आहार योजना के तहत 93 हजार 810 बच्चों को लाभान्वित किया जा रहा है। महतारी जतन योजना के तहत 8 हजार 605 महिलाओं को गर्म भोजन सहित अन्य सुविधा उपलब्ध कराकर लाभान्वित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री अमृत योजना के तहत 30 हजार 627 बच्चों को पौष्टिक दूध प्रदाय का लाभान्वित किया जा रहा है।

कलेक्टर ने जिले के सभी दिव्यांगजनों का आनलाइन माध्यम से लोक सेवा केन्द्रों के द्वारा यूनिक डिजीटल आईडी कार्ड बनाने को कहा और इससे आधार नंबर लिंक कराने को कहा, जिससे उन्हें पात्रतानुसार योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके। उन्होंने नि:शक्तजन स्वरोजगार ऋण योजना और उसके भुगतान कार्यो की समीक्षा करने के निर्देश भी दिए। लम्बे समय से किश्तों का भुगतान नहीं करने वाले हितग्राहियों को नोटिस जारी करने को भी कहा।

उन्होंने नि:शक्तजन पेंशन योजना के तहत सभी पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए ग्राम सभा से प्रस्ताव कराकर स्वीकृति दिलाए तथा उनके शत-प्रतिशत आधार सीडिंग 31 अक्टूबर तक कराने को कहा। उन्होंने मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत वृद्धजनों को तीर्थ यात्रा कराने के लिए अभी से आवेदन फार्म लेने की प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश दिए।

समाज कल्याण विभाग के उप संचालक ने बताया कि सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत नि:शक्तजनों का एनएसएपी साफ्टवेयर में आधार सीडिंग एवं मोबाईल नंबर दर्ज करने का कार्य 93 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है। वर्ष 2017-18 में 434 दिव्यांग विद्यार्थियों को दिव्यांग छात्रवृत्ति योजना के तहत लाभान्वित किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News