श्योपुर में बारिश से धान की फसल को नुकसान

मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में आज सुबह बेमौसम बारिश से धान की फसल को नुकसान हुआ है।;

Update: 2019-11-07 14:46 GMT

श्योपुर । मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में आज सुबह बेमौसम बारिश से धान की फसल को नुकसान हुआ है।

सुबह से ही पूरे जिले में बादलों ने डेरा जमा रखा है। वहीं दोपहर भोगिका, जावदेशयर, चोपना, टेकना सहित जैनी और सोंठवा, बिठलपुर आदि गांव में 20 मिनट तेज हवा के साथ बरसात हुई, जिससे सैकड़ों क्विंटल कटी रखी धान भीग गयी और खेत मे कटने को तैयार धान की फसल जमीन में लेट गयी, जिससे काफी नुकसान हुआ है।

वहीं, श्योपुर मुख्यालय व उसके आसपास के गांवो में भी तेज बारिश से नुकसान की खबरें हैं। मौसम विभाग ने दो दिन तक बारिश की संभावना जताई है।

Full View

Tags:    

Similar News