आक्सफोर्ड ने पीएनसीएल को सात विकेट से हराया
गौतमबुद्ध नगर क्लब क्रिकेट लीग में सोमवार को प्रवीन नागर क्रिकेट अकादमी(पीएनसीए) और आक्सफोर्ड ग्रीन क्रिकेट अकादमी के बीच मैच खेला गया;
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर क्लब क्रिकेट लीग में सोमवार को प्रवीन नागर क्रिकेट अकादमी(पीएनसीए) और आक्सफोर्ड ग्रीन क्रिकेट अकादमी के बीच मैच खेला गया। पीएनसीए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पीएनसीए की टीम की तरफ से बैटिंग करते हुए मयूर ने 15 गेंद पर 3 चौके की मदद से 18 रन बनाया। शिमर्पित ने 21 गेंद में 2 चौका और एक छक्का की मदद से 18 रन बनाया।
आक्सफोर्ड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए नितिन ने तीन ओवर में 9 रन देकर तीन विकेट लिए वहीं विशाल ने तीन ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट लिया। पीएनसीए की टीम 18.3 ओवर में 69 रन पर ऑल आउट हो गयी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आक्सफोर्ट ग्रीन टीम की तरफ से विकास ने 65 गेंद में 7 चौके की मदद से 33 रन बनाया, मनदीप ने 34 गेंद में 3 चौके की मदद से 12 रन बनाए।
पीएनसीए की टीम की टीम ने गेंदबाजी करते हुए केशव ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट लिए, आर्यन ने 3.1 ओवर में 13 रन देकर 1 विकेट लिए। पीएनसीए की टीम 25 ओवर में 3 विकेट खोकर 72 रन बनाया। आक्सफोर्ड ग्रीन क्रिकेट अकादमी 7 विकेट से मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच नितिन नागर को दिया गया।