देशी शराब दुकान के पास दर्जनों की संख्या में अवैध चखना दुकान संचालित
अवैध चखना दुकान होने के कारण शराबी ठेके से शराब लेकर चखना दुकान में ही शराब पीने बैठ जाते हैं, जिससे दुर्घटना की प्रबल संभावना रहती है;
तिल्दा नेवरा। तिल्दा नेवरा के सिनोधा रोड में स्थित देशी शराब दुकान के पास दर्जनों की संख्या में अवैध चखना दुकान संचालित किए जा रहे हैं,। साथ ही अंग्रेजी व देशी शराब दुकान सरोरा रोड पर जहां शराब पीने पिलाने का दौर सालों से जारी है। उक्त दोनो सड़क काफी व्यस्ततम सड़क है जिस पर राहगीरों का दिन भर आना जाना रहता है, आसपास कई राइस मिलें संचालित हैं जिसके कारण भारी वाहनों का आवागमन लगातार रहता है साथ ही स्कूली बच्चे भी उसी मार्ग से आते जाते हैं। अवैध चखना दुकान होने के कारण शराबी ठेके से शराब लेकर चखना दुकान में ही शराब पीने बैठ जाते हैं, जिससे दुर्घटना की प्रबल संभावना रहती है।
उक्त मार्ग से महिलाओं का निकलना भी दूभर हो गया है। सिनोधा रोड स्थित देशी शराब दुकान के पास नियम विरुद्ध चखना दुकानें काफी वक्त के चलाई जा रही है, जिसकी शिकायत आबकारी विभाग में भी की जा चुकी है लेकिन अब तक उन दुकानों पर कोई कार्यवाही नही की गई है, और यदि की भी गई तो सिर्फ खानापूर्ति करने के लिए। नियमानुसार किसी भी शराब दुकान के पास किसी भी प्रकार का चखना दुकान लगाने पर शासन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है, लेकिन शासन के तमाम नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए उक्त दुकानों में ना सिर्फ पानी पाउच, डिस्पोजल ,, सोडा, चना, मुर्रा चाय नाश्ता की बिक्री की जा रही है, बल्कि शराबियो को स्थान उपलब्ध कराकर शराब परोसी भी जा रही है।
उक्त दुकाने निजी जमीन पर भारी भरकम किराये में लेकर चलाई जा रही हैं। अवैध चखना दुकानों की कमाई का इसी बात से लग सकता है कि जहां शहर के प्रमुख बाजारों में दुकाने 5 से 10 हजार रुपये प्रतिमाह की दर पर उपलब्ध हैं कहीं शहर के बाहरी हिस्से में शराब दुकान के पास छोटी सी दुकान के लिए संचालक 25 से 30 हजार रुपये प्रतिमाह किराया दे रहे है।
बहरहाल अवैध चखना दुकानों के कारण उक्त दोनों ही मार्गों पर पर आम नागरिकों, महिलाओं एवं स्कूली बच्चों का आना जाना काफी मुश्किल हो गया है, आबकारी विभाग में भी लोगों के द्वारा कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही ना होना अनेक संदेहों को जन्म देता है।
इस मसले पर आबकारी अधीकारी कल्पना मैडम ने कहा कि समय समय पर विभाग द्वारा कार्यवाही की जाती है। और इस शिकायत पर कार्यवाही का आश्वाशन भी उन्होंने दिया।