बेंगलुरु की बेलांदुर झील में लगी आग पर काबू पाया

सेना के जवानों और दमकलकर्मियों ने यहां बेलांदुर झील में कल दोपहर से लगी आग पर काबू पा लिया;

Update: 2018-01-20 16:32 GMT

बेंगलुरु । सेना के जवानों और दमकलकर्मियों ने यहां बेलांदुर झील में कल दोपहर से लगी आग पर काबू पा लिया है।

आग बुझाने की कार्रवाई की निगरानी कर रहे ए एस सी कॉलेज एंड सेंटर के डिप्टी कमांडेंट और मुख्य प्रशिक्षक मेजर जनरल एन एस राजपुरोहित ने आज यहां संवाददाताओं को बताया, “हम लोगों ने बुझाने में सफलता हासिल कर ली है, लेकिन झील से निकलने वाला धुआं पर्यावरण को दूषित कर रहा है।

हम लोग इस समस्या को जल्द से जल्द दूर करने के लिए प्रयास कर रहे हैं।

Karnataka: Fire breaks out again in Bengaluru's Bellandur Lake. The lake had caught fire earlier today which was later doused. pic.twitter.com/ZkFYfjfGAD

— ANI (@ANI) January 19, 2018




उन्होंने कहा कि पांच हजार से अधिक सेना के जवान तथा और लगभग सौ दमकलकर्मी आग को पूरी तरह से बुझाने तथा धुएं का फैलाव रोकने के लिए आधुनिक तकनीक और मशीनों का उपयोग कर रहे हैं।

Cooling operations continue at Bengaluru's #BellandurLake. The lake had caught fire yesterday, which was later doused #Karnataka pic.twitter.com/JmVjFgV7fA

— ANI (@ANI) January 20, 2018


 

उन्होंने कहा कि इस दौरान सेना के एक जवान को सांप ने काट लिया लेकिन उसकी स्थिति खतरे से बाहर है और अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

 

Tags:    

Similar News