एनआईटी को मिला आउटस्टैंडिंग कंट्रीब्यूट इन न्यू इंडिया पुरस्कार
नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नॉलॉजी, ग्रेटर नोएडा को आईसीटी अकादमी ने न्यू इंडिया स्टूडेंट चैंपियनशिप में आउटस्टैंडिंग कंट्रीब्यूटर इन न्यू इंडिया स्टूडेंट चैंपियनशिप अवार्ड प्रदान किया ग;
ग्रेटर नोएडा। नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नॉलॉजी, ग्रेटर नोएडा को आईसीटी अकादमी ने न्यू इंडिया स्टूडेंट चैंपियनशिप में आउटस्टैंडिंग कंट्रीब्यूटर इन न्यू इंडिया स्टूडेंट चैंपियनशिप अवार्ड प्रदान किया गया।
यह पुरस्कार सुनील जोस, सीनियर एरिया प्रेसिडेंट, सेल्सफोर्स, संदीप भानोत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सेल्सफोर्स और एम. शिवकुमार सीईओ आईसीटी द्वारा दिया गया था। यह चैम्पियनशिप आईसीटी अकादमी तथा सेल्सफोर्स द्वारा आयोजित अपनी तरह का सबसे बड़ा और पहला लर्नाथान था। इस चैम्पियनशिप में पूरे भारतवर्ष से 118 महाविद्यालयों से 10,966 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया जो कि 24 घंटे की स्व-अधिगम आधारित पहल थी, जिसका उद्देश्य चौथी पीढ़ी की औद्योगिक क्रांति के लिए युवाओं को तैयार कारना था।
इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों के बीच एक स्व-अधिगम संस्कृति का विकास करना था, जो कि विद्यार्थियों के द्वारा इन 24 घंटे में 5,25,000 प्लस लर्निंग माड्यूल्स को पूर्ण करने तथा डिजिटल बैज प्राप्त कर किया गया। इस प्रतियोगिता में एनआईईटी के 130 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। संस्थान के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट रमन बत्रा ने कहा कि इस पुरस्कार का एनआईईटी ग्रेटर नोएडा को मिलना हमारे लिए गर्व का विषय है। एनआईईटी हमेशा अपने विद्यार्थियों के कौशल विकास, नवीनतम रोजगार विकल्पों की खोज और उनको व्यावहारिक एवं क्रियाशील कार्यानुभव के द्वारा अगली पीढ़ी के रोजगार के लिए तैयार करने के लिए प्रयत्नशील एवं सहायक रहता है।