विश्वास के साथ निवेश आए यह हमारा लक्ष्य : कमलनाथ
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अधिकारियों से कहा कि प्रदेश में निवेश सहित अन्य क्षेत्रों में जो विकास हुआ है उसे बेहतर ढंग से प्रस्तुत किया जाए।;
भोपाल । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अधिकारियों से कहा कि प्रदेश में निवेश सहित अन्य क्षेत्रों में जो विकास हुआ है उसे बेहतर ढंग से प्रस्तुत किया जाए।
श्री कमलनाथ इंदौर में आयोजित हो रहे मैग्नीफिसेंट मध्यप्रदेश की तैयारियों की समीक्षा करते हुए यह निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि आयोजन के जरिए निवेशकर्ताओं का प्रदेश के प्रति विश्वास बढ़े यह हमारा लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि नए निवेश के साथ प्रदेश की प्रगति हो और हमारे युवाओं को रोजगार मिले इस दृष्टि से मैग्नीफिसेंट मध्यप्रदेश हमारे लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। हमारा यह प्रयास कागजी न रहे और वास्तविक रूप में निवेश आए। इसके लिए बेहतर तैयारियाँ की जाना चाहिए।
उन्होंने आयोजन की तैयारियों को लेकर अब तक हुई प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने मैग्नीफिसेंट मध्यप्रदेश में शामिल होने वाले निवेशकर्ताओं की जानकारी ली। आयोजन के दौरान होने वाले विभिन्न संवाद सत्रों पर विस्तार से चर्चा की।
बैठक में प्रमुख सचिव उद्योग डॉ. राजेश राजौरा, प्रमुख सचिव जनसंपर्क संजय शुक्ला, प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश राज्य उद्योग विकास निगम विनोद पोरवाल, आयुक्त जनसंपर्क पी. नरहरि सहित संबंधित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।