स्वीमिंग पुल में हुए हत्याकांड के अन्य आरोपी पुलिस पकड़ से दूर

एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर अन्य अरोपी को गिरफ्तार करने की मांग;

Update: 2024-06-12 22:59 GMT

मेरठ। विगत 4 जून को स्वीमिंग पुल में मासूम बच्चों के सामने पिता की गोली मारकर हत्या करने के तीन अन्य आरोपी अभी फरार चल रहे हैं। मृतक अरशद के पिता अमीर अहमद को फरार आरोपियों द्वारा जान से मारने की धमकियां दी जा रही है।

बुधवार को अमीर अहमद पुत्र इशहाक ने एसएसपी को एक शिकायती पत्र सौंपा। जिसमें बताया गया कि 4 जून को प्रार्थी के पुत्र अरशद की बिलाल, दाउद, असलम, दानिश उर्फ लड्डू, दिल्लू व इमरान के द्वारा हत्या कर दी गयी थी। उपरोक्त मुल्जिमान के खिलाफ थाना लोहियानगर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। इस मामले में जिसमे बिलाल, दानिश उर्फ लड्डू को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

लेकिन अन्य आरोपी दाउद, असलम व इमरान अभी तक पुलिस द्वारा गिरफ्तार नहीं किये गये है। अमीर अहमद ने बताया कि उसके बेटे अरशद की हत्या के बाद बचे हुए उक्त तीनों मुल्जिम खुले आम बाहर घूम रहे हैं और प्रार्थी के घर पर अपने गैंग के सदस्यों को भेजकर धमकियां दिलायी जा रही है कि अभी तक तो हमने तर एक ही लडके की हत्या की है अभी तो दो लडको की हत्या और करनी है।

अमीर अहमद ने बताया कि उक्त तीनों आरोपी उसके परिवार के साथ किसी भी समय संगीन वारदात को अंजाम दे सकते हैं। जिस कारण प्रार्थी व उसके परिवार वाले काफी भयभीत है।उन्होंने एसएसपी से अन्य फरार तीनों आरोपी दाउद, असलम व इमरान को जल्द गिरफ्तार करने की गुहार लगाई है।

Full View

Tags:    

Similar News