बिना किसी घोषणा के मुंबई पहुंचीं ऑस्कर विजेता अभिनेत्री हेले बेरी

ऑस्कर विजेता अमेरिकी अभिनेत्री हेले बेरी भारत में हैं और वह देश की वित्तीय राजधानी व मायानगरी की गलियों में खुद को 'खोने का आनंद' उठा रही हैं;

Update: 2017-11-09 17:36 GMT

मुंबई।  ऑस्कर विजेता अमेरिकी अभिनेत्री हेले बेरी भारत में हैं और वह देश की वित्तीय राजधानी व मायानगरी की गलियों में खुद को 'खोने का आनंद' उठा रही हैं। 'मॉन्सटर बॉल' और 'डाय अनदर डे' व 'एक्स-मेन' जैसी फिल्मों की अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर खुलासा करते हुए भारत में अपनी मौजदूगी की जानकारी दी।

हेले ने बुधवार को एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "आज मुंबई में सूर्योदय देखा।" कुछ घंटों बाद पोस्ट की गई एक और तस्वीर में हेले घुटनों तक लंबी एक कैजुअल ड्रेस व पोनीटेल में नजर आ रही हैं।

हेले ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, "आज खुद को खोने के लिए समय निकाला।"  इस तस्वीर में लजीज कबाब के लिए प्रसिद्ध रेस्तरां बड़े मियां का बैनर नजर आ रहा है।  हेले का यह भारत दौरा बगैर किसी प्रचार के बीच हुआ है और इसके पीछे का कारण भी अज्ञात है।

हेले ने ट्विटर पर ट्वीट भी किया 

Caught a sunrise in Mumbai today @ Mumbai, India https://t.co/XvV5jEKyeI

— Halle Berry (@halleberry) November 8, 2017

Take time to get lost today @ Mumbai, India https://t.co/zrOY9o2ZRk

— Halle Berry (@halleberry) November 9, 2017


 

Tags:    

Similar News