ओरिफ्लेम ने 'वन कलर अनलिमिटेड लिपस्टिक सुपर मैट्टे' उतारा
मेक अप और इसमें भी नए लिप कलर को खास कर पसंद करने वाली महिलाओं को ध्यान में रखकर डायरेक्ट सेलिंग कॉस्मेटिक ब्रांड ओरिफ्लेम इंडिया ने सोमवार को अपना विशेष 'वन कलर अनलिमिटेड सुपर मैट्टे' लांच किया है;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-03-28 13:57 GMT
नई दिल्ली। मेक अप और इसमें भी नए लिप कलर को खास कर पसंद करने वाली महिलाओं को ध्यान में रखकर डायरेक्ट सेलिंग कॉस्मेटिक ब्रांड ओरिफ्लेम इंडिया ने सोमवार को अपना विशेष 'वन कलर अनलिमिटेड सुपर मैट्टे' लांच किया है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि ओरफ्लिेम का यह खास उत्पाद 'मैट्टे' ताजगी को कई घंटे तक बनाए रखता है। इससे यह सुनिश्चित होता है कि पर्याप्त नमी की मात्रा के साथ होठ लंबे समय तक चमकदार और सुंदर बने रहेंगे।
बयान में कहा गया कि ओरिफ्लेम की यह नई लिपस्टिक रेंज खासकर उन महिलाओं को ध्यान में रखकर तैयार की गई है जो बेहद व्यस्त रहती हैं और अक्सर यात्रा करती हैं, लेकिन अपने स्टाइल को लेकर समझौता नहीं करना चाहतीं।