'सुन्दर बचपन सुन्दर भारत' कार्यक्रम का आयोजन
इंस्टीट्यूट ऑफ मैंनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) नोएडा के सामुदायिक रेडियो सलाम नमस्ते 90.4 में 'सुन्दर बचपन सुन्दर भारत कार्यक्रम का आयोजन किया गया;
नोएडा। इंस्टीट्यूट ऑफ मैंनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) नोएडा के सामुदायिक रेडियो सलाम नमस्ते 90.4 में 'सुन्दर बचपन सुन्दर भारत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंगलवार को बाल दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में निठारी, होसियारपुर एवं नागला गांव के संसाधनहीन बच्चों ने शिरकत की।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने अपनी सफलता की कहानी रेडियों के माध्यम से व्यक्त की। होसियारपुर गांव की 12 वर्षीय अंजू ने बताया कि गांव के दोस्तों के साथ परोसी के टेलीविजन देखकर बॉलिबुड डांस सीखा। अंजू ने इसी क्रम में अपने छोटे भाई रोहन से साथ-साथ गांव के संसाधनहीन बच्चों को जोड़ा। आज वह अपना डांस ग्रुप तैयार कर पर्दे पर आने की तैयारी कर रही है।
वहीं नागला गांव की रूपल ने बताया कि बचपन से आर्थिक समस्या के कारण उसने सिलाई करना सीखा आज वह अपनी तरह की अन्य लोगों को नि:शुल्क प्रशिक्षित कर नारी सशक्तिकरण को आगे बढ़ा रही है। बाल दिवस पर आयोजित आज के कार्यक्रम में आईएमएस ग्रुप की प्रधान सचिव नेहा पोरवाल के साथ-साथ सलाम नमस्ते की स्टेशन हेड बर्षा छबारिया भी मौजूद थी।
बच्चों संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सफलता के लिए कभी परिस्थितियां या समय जिम्मेदार नही होता। मुश्किल हलातों में रह कर भी सकारात्मक सोच से आप अपने सपने को साकार कर सकते हैं।