नि:शुल्क प्लास्टिक सर्जरी शिविर का होगा आयोजन

रोटरी क्लब ऑफ नोएडा, रोटरी नोएडा रक्त बैंक व प्रकाश अस्पताल के संयुक्त पहल से उम्मीद एक नई जिंदगी की कार्यक्रम के तहत नि:शुल्क प्लास्टिक सर्जरी शिविर का आयोजन किया जा रहा है;

Update: 2018-03-31 13:57 GMT

नोएडा। रोटरी क्लब ऑफ नोएडा, रोटरी नोएडा रक्त बैंक व प्रकाश अस्पताल के संयुक्त पहल से उम्मीद एक नई जिंदगी की कार्यक्रम के तहत नि:शुल्क प्लास्टिक सर्जरी शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

शिविर 19 से 24 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा। शिविर उन लोगों के लिए एक आशा की किरण है जो एसिड हमले या दुर्घटनाग्रस्त जलती हुई चोटो या चोटो से होने वाली विकृतियों से पीड़ित है। इसका एक उद्देश्य समाज से वंचित वर्ग के मरीजों का इलाज करना भी है जो किन्हीं कारणों से समुचित चिकित्सा उपचार प्राप्त करने में सक्षम नहीं है।

शिविर में मरीजों का नि:शुल्क इलाज किया जाएगा। उन्हें प्लास्टिक सर्जरी ऑपरेशन जैस सभी आवश्यक चिकित्सा उपलब्ध कराई जाएंगी। जैसा इलाज के दौरान अस्पताल में रहना और दवाएं। आपरेशन जर्मनी और आस्ट्रियां से आए डाक्टरों द्वारा किया जाएगा। 

Full View

 

Tags:    

Similar News