यमुना पुल निर्माण संघर्ष समिति द्वारा महापंचायत का आयोजन

कस्वा हसनपुर स्थित बृज मण्डल स्कूल के प्रांगण में रविवार को यमुना पुल निर्माण संघर्ष समिति द्वारा महापंचायत का आयोजन किया गया;

Update: 2017-11-20 15:11 GMT

होडल।  कस्वा हसनपुर स्थित बृज मण्डल स्कूल के प्रांगण में रविवार को यमुना पुल निर्माण संघर्ष समिति द्वारा महापंचायत का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र वासियों की बृज परिक्रमा के लिए यमुना नदी पर पक्के पुल के निर्माण के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया गया।

महापंचायत में समिति के सदस्यों, शेरसिंह चौहान, केशव देव प्रदेश अध्यक्ष किसान यूनियन (भानु), पूर्व विधायक रामरतन, ज्ञान चन्द भडाना, अनिल मोदी आदि लोगों के अलावा दर्जनों ग्रामीणों ने भी हिस्सा लिया। 

महापंचायत में यमुना पुल के निर्माण की मांग को पुरजोर से उठाया गया और जब तक पुल का निर्माण नहीं होगा तव तक संघर्ष जारी रखने को कहा।

बैठक में मौजूद लोगों का कहना था कि  9 अक्तूबर 2016 को हसनपुर अनाज मंडी में आयोजित एक जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने यमुना पुल के निर्माण की घोषणा की थी, लेकिन घोषणा के एक साल से अधिक का समय बीतने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

बैठक में समिति के सदस्यों का कहना था कि इस मामले में वह शीघ्र ही जिला उपायुक्त को ज्ञापन भी सौंपेंगे। उधर इस बारे में पूर्व विधायक रामरतन का कहना है कि इस मामले को लेकर वह मुख्यमंत्री खट्टर से मिल चुके हैं, उन्होंने पुल के निर्माण के लिए शीघ्र ही कार्रवाई शुरु कराए जाने का आश्वासन दिया है।  

Full View

Tags:    

Similar News