महाराजा अग्रसेन जयंती पर हुआ हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन
महाराजा अग्रसेन जयंती एवं दीपावली के अवसर पर तिगांव स्थित सरस्वती शिशु सदन स्कूल में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-10-17 15:32 GMT
फरीदाबाद। महाराजा अग्रसेन जयंती एवं दीपावली के अवसर पर तिगांव स्थित सरस्वती शिशु सदन स्कूल में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।
सम्मेलन में मुख्यातिथि के रुप में उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल एवं वरिष्ठ भाजपा नेता रुप सिंह नागर ने शिरकत की वहीं विशिष्ट अतिथि के रुप में तिगांव से पूर्व भाजपा प्रत्याशी राजेश नागर ने उपस्थित थे।
सम्मेलन में कवि दीपक गुप्ता, यूसफ भारद्वाज, रामबाबू सिकरवार, सौरभकांत शर्मा, प्रीति विश्वास, रसिक गुप्ता आदि कवियों ने अपनी कविताओं से कार्यक्रम की समां बांध दी और उपस्थितजनों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।