विधिक सेवा शिविर आयोजित

सदस्य किशोर न्याय बोर्ड ओमप्रकाश चंद्राकर ने उपस्थित सभी अतिथितियों का एवं पालक व बच्चों का आभार व्यक्त किया और सभी के उज्जवल भविष्य की कामना किया गया;

Update: 2018-12-02 15:26 GMT

बेमेतरा। किशोर न्याय बोर्ड के कार्यालय में विधिक सेवा द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सचिव विधिक सेवा के.पी. एस. भदौरिया (प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट) ने बालकों को विधिक सेवा से मिलने वाली सुविधाओं को बारे में विस्तार से बताया तथा शासन की मंशा को स्पष्ट किया कि शासन बालकों के प्रति संवेदनशील है और उनके भविष्य के प्रति विकास तथा उज्जवल जीवन हेतु सोचती है।

अधिवक्ता रामानुज शर्मा, विनय किशोर तथा नथमल कोठारी ने भी बच्चों को ठीक से देखरेख करने पालकों को समझाया तथा बच्चों को शिक्षा के महत्व के बारे में बताया। सदस्य किशोर न्याय बोर्ड ओमप्रकाश चंद्राकर ने उपस्थित सभी अतिथितियों का एवं पालक व बच्चों का आभार व्यक्त किया और सभी के उज्जवल भविष्य की कामना किया गया। इस अवसर पर मंदाकिनी चैबे (किशोर न्याय बोर्ड), व्योम श्रीवास्तव (जिला बाल संरक्षण अधिकारी), ईश्वरी वाल्दे (विधिक सह परिवीक्षा अधिकारी), शाईस्ता परवीन, कृष्णकुमार चंद्राकर, राजेश चंद्राकार, हितेश्वरी साहू, पं. नारायण शर्मा, मुमताज रवानी, प्रदीप गुरूपंच, राकेश सोनी, उमेंश कुर्रे सहित बालक एवं उनके पालक उपस्थित थे।
Full View

Tags:    

Similar News