फायर सेफ्टी पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

गैस सिलेंडर घर में आफिस में आग लगने के कारणों की तकनीकी जानकारी कालेज के करीब 110 छात्र छा़त्राओं प्राचार्य ,प्रोफेसरों के उपस्थिति में बारिकी से बताकर डेमो दी गई;

Update: 2018-12-08 16:00 GMT

भाटापारा। गजानंद कालेज महाविदयालय भाटापारा  में फायर सेफटी से संबंधित जागरूकता पर अग्नि शामन अधिकारी पदम सिंह ,मयंक एवं अन्य स्टाफ के व्दारा डेमो दिया गया।  जिसमें गैस सिलेंडर घर में आफिस में आग लगने के कारणों की तकनीकी जानकारी कालेज के करीब 110 छात्र छा़त्राओं प्राचार्य ,प्रोफेसरों के उपस्थिति में बारिकी से बताकर डेमो दी गई ।

साथ ही यातायात के नियमो  का हवाला देते हुए अनुविभागीय पुलिस अधिकारी के बी द्विवेदी सुभाष दास, उप पुलिस अधिक्षक चंद्रखुरी तथा थाना प्रभारी भाटापारा शहर आर के साहू व्दारा सिखलाई व समझाईस दी गई है उक्त कार्यो को सभी छात्र छात्रायें प्राचार्य डॉ श्रीमती चित्रलेखा डहरिया एवं कालेज स्टाफ व्दारा काफी सराहना की गई है ।

Full View

Tags:    

Similar News